आमिना का लाल आया! आमिना का लाल आया!
आ गया वो नूर बाला जिसकी ऊँची शान है!
जिसकी मिद्दत मै उतारा रब ने ये कुरआन है!
आमिना का लाल आया! आमिना का लाल आया!
हो बयान कैसे फजीलत आमना के चाँद की!
उसकी तो हर हर अदा पर बोलता कुरआन है!
आमिना का लाल आया! आमिना का लाल आया!
जो कहा मेरे नवी ने वो हमेशा सच हुआ!
हूँ बहु तस्लीम करता साइंस दान है!
आमिना का लाल आया! आमिना का लाल आया!
आमना तुझको मुबारक तेरे घर जलवा फिगा!
आज वो माहे रिसालत नवियों का सुल्तान है!
आमिना का लाल आया! आमिना का लाल आया!
Writter :- हसीन मुसीर अहमद कादरी नक्सबंदी भुजपुरा अलीगढ