ऐ सब्ज गुमबद बाले मंजूर दुआ करना
जब बक्त नजाअ आये दीदार अता करना
ऐ नूरे खुदा आकर आँखों मै समा जाना
या दर पर बुला लेना या खुआब मै आ जाना
ऐ पर्दा नसी दिल के परदे मै रहा करना
जब बक्त नजाअ आये दीदार अता करना
मै क़ब्र अँधेरी मै घबराऊंगा जब तन्हा
इमदाद मेरी करने आ जाना मेरे आका
रोशन मेरी तुर्बत को ऐ नूरे खुदा करना
जब बक्त नजाअ आये दीदार अता करना
मुजरिम हूँ जहा भरका महसर मै भरम रखना
रुस्बाये जमाना हूँ दामन मै छुपा लेना
मकबूल दुआ मेरी ऐ नूरे खुदा करना
जब बक्त नजाअ आये दीदार अता करना
चेहरे से जिया पायी इन चाँद सितारो ने
इस दर से सिफा पायी दुख दर्द के मारो ने
आता है इन्हे साबिर हर दुख की दवा करना
जब बक्त नजाअ आये दीदार अता करना
ऐ सब्ज गुमबद बाले मंजूर दुआ करना
जब बक्त नजाअ आये दीदार अता करना
Writter :- हसीन मुसीर अहमद कादरी नक्सबंदी भुजपुरा अलीगढ